17th Lok Sabha: ओम बिड़ला चुने गए 17वीं लोकसभा के नए स्पीकर, देखिए कैसे पीेएम मोदी ने पहुंचाया सीट तक

17th Lok Sabha: ओम बिड़ला चुने गए 17वीं लोकसभा के नए स्पीकर, देखिए कैसे पीेएम मोदी ने पहुंचाया सीट तक

राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओम बिड़ला को बधाई भी दी. दरअसल विपक्ष ने बिड़ला के विरुद्ध अपना कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. ऐसे में ओम बिड़ला निर्विरोध लोकसभा स्पीकर चुने गए. TMC ने भी ओम बिड़ला के नाम पर अपनी सहमति जताई है. स्पीकर के तौर पर ओम बिड़ला का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सुझाया था जिसका समर्थन सभी बड़ी पार्टियों ने किया.


User: News State UP UK

Views: 7

Uploaded: 2020-04-23

Duration: 01:55

Your Page Title