#WorldCup2019 #newszealandvsindia : क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे विराट ?

#WorldCup2019 #newszealandvsindia : क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे विराट ?

आईसीसी (ICC) क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2019) में आज नॉटिंघम में भारत-न्यूज़ीलैंड (India Vs New Zealand)के बीच होने वाला विश्व कप मुकाबले पर बारिश का साया मडरा रहा है. पहले टॉस को आधा घंटा के लिए टाल दिया गया लेकिन एक बार फिर शुरू हुई बारिश ने मैच से पहले ही खलल डालना शुरू कर दिया है. अगर स्‍थिति यही रही तो यह मैच भी रद हो सकता है और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़ेंगे. अब तक इस विश्‍व कप में 3 मैच रद हो चुके हैं.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-23

Duration: 23:12