ईस्टर के मौके पर सीरियल ब्लास्ट से दहला श्रीलंका

ईस्टर के मौके पर सीरियल ब्लास्ट से दहला श्रीलंका

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई अन्‍य हिस्‍सों में रविवार को लगातार धमाके हुए. धमाके तब हुए, जब पूरी दुनिया ईस्‍टर संडे मना रही थी. बताया जा रहा है कि दो चर्च में भी धमाके किए गए हैं. कोलंबो पुलिस के प्रवक्‍ता ने घटना की पुष्‍टि की है. एक विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग घायल हैं.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-23

Duration: 03:30

Your Page Title