स्टेडियम: मेसी के फैन ने अपने घर को अर्जेन्टीना के रंग में रंगा

स्टेडियम: मेसी के फैन ने अपने घर को अर्जेन्टीना के रंग में रंगा

24 परगना जिले के नवाबगंज में चाय की दुकान चलाने वाले शिव शंकर पात्रा कोलकाता में अर्जेन्टीना के हजारों समर्थकों में से एक हैं। अपनी चाय की दुकान से होने वाली कमाई से बचत करके पात्रा ने रूस में हो रहे विश्व कप में अर्जेन्टीना की टीम को स्टेडियम में मौजूद रहकर खेलते हुए देखने का सपना देखा था। लेकिन जब कोलकाता के ट्रैवल एजेंट ने उन्हें बताया कि उनके सपने को पूरा करने के लिए 60 हजार रुपये की उनकी बचत पर्याप्त नहीं होने वाली (ट्रैवल एजेंट ने एक लाख 50 हजार रुपये का बजट दिया) तो पात्रा ने दूसरा सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनने का फैसला किया और अपने तीन मंजिला मकान को अर्जेन्टीना के रंग में रंग दिया।


User: News State UP UK

Views: 1

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 04:23

Your Page Title