Stadium: कोहली ने निकाला लायन का तोड़, बढ़त लेने उतरेगी विराट की सेना

Stadium: कोहली ने निकाला लायन का तोड़, बढ़त लेने उतरेगी विराट की सेना

बॉक्सिंग डे (Boxing Day) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में शुरू हो रहे भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरे टेस्ट मैच में बहुत कुछ दांव पर है. चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और इस मैच से जीत न सिर्फ टीम को बढ़त देगी बल्कि साल-2018 का अंत जीत के साथ करने से एक मनोवैज्ञानिक मजबूती भी टीम को मिलेगी जो आने वाले साल में सकारात्मक साबित होगी. सीरीज इस समय उस पड़ाव पर है कि बुधवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में किसी भी टीम का पलड़ा भारी नहीं माना जा सकता. भारत (India) ने नई प्रथा के तहत मैच से एक दिन पहले अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम में मयंक अग्रवाल को चुना है. बॉक्सिंग डे (Boxing Day) टेस्ट मैच से मयंक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. मयंक का ओपनिंग करना तय है और उनके साथ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हनुमा विहारी दूसरे सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाएंगे.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 13:14

Your Page Title