मॉब लिंचिंग पर 'लेटर वॉर', 49 फिल्मी हस्तियों ने लिखा PM Narendra Modi को पत्र

मॉब लिंचिंग पर 'लेटर वॉर', 49 फिल्मी हस्तियों ने लिखा PM Narendra Modi को पत्र

देश में लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं से लोगों के बीच गुस्सा और आक्रोश है. राम के नाम पर बढ़ रहे इस अपराध से देश का एक वर्ग खौफजदा है. इस पर ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम चिट्टी लिखी है. जिन्होंने पीएम को अर्जी दी है कि बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए वो कोई ठोस कदम उठाएं.


User: News State UP UK

Views: 2

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 04:54