बाबा का बैग उठाने के आरोप में डिप्टी एडवोकेट जनरल बर्खास्त

बाबा का बैग उठाने के आरोप में डिप्टी एडवोकेट जनरल बर्खास्त

बाबा गुरमीत राम रहीम का बैग उठाने के आरोप में डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह सलवारा को बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले बाबा के 550 से ज्यादा सससमर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 28 अगस्त को राम रहीम को सजा सुनाए जाने तक हरियाणा के आस पास की स्थिति नाजुक बनी रहने की आशंका है।


User: News State UP UK

Views: 1

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 01:31