Lakh Take Ki Baat: बद्रीनाथ में बही बर्फ की नदी, हिमयुग की चपेट में हिंदुस्तान, राजस्थान में टूटा रिकॉर्ड

Lakh Take Ki Baat: बद्रीनाथ में बही बर्फ की नदी, हिमयुग की चपेट में हिंदुस्तान, राजस्थान में टूटा रिकॉर्ड

पूरा हिंदुस्तान ठंड के प्रकोप में घिरा हुआ है. 119 साल बाद पूरे देशभर में सर्दी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कड़ाके की सर्दी ने मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी अपना कहर बरपाया हुआ है. उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. तो रेगिस्तान वाले शहर राजस्थान में भी ठंड ने अपना 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिसंबर महीने में पड़ी रही भीषण सर्दी ने लोगा का घरों से बाहर निकलना बंद करवा दिया है. तो वहीं कोहरे और शीतलहर ने दिल्लीवालों को परेशान कर रखा है.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 16:37

Your Page Title