Sabse Bada Mudda: दिसंबर में कोहरे- बर्फबारी का प्रहार, कोल्ड अटैक से कांपा आधा हिंदुस्तान

Sabse Bada Mudda: दिसंबर में कोहरे- बर्फबारी का प्रहार, कोल्ड अटैक से कांपा आधा हिंदुस्तान

इस बार दिसंबर के महीने में सर्द हवाओं ने लोगों को कांपने के लिए मजूबर कर दिया है. पहाड़ में हो रही बर्फबारी और मैदानों में चल रही शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. यूपी के कई शहरों का तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में भी पारा 4 डिग्री दर्ज किया गया. उधर मौसम विभाग ने अभी और ठंड बढ़ने की आशंका जताई है. कंपकंपाने वाली इस ठंड के सितम ने पूरे उत्तर भारत की रफ्तार को कम कर दी है. बढ़ती ठिठुरन और कोहरे की वजह से यातायात पर भी ब्रेक लग गया है.


User: News State UP UK

Views: 5

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 20:49