Sabse Bada Mudda: यूपी में हिंसा फैलाने के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने रची साजिश, उपद्रवियों को ISI ने मुहैया कराया फंड !

Sabse Bada Mudda: यूपी में हिंसा फैलाने के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने रची साजिश, उपद्रवियों को ISI ने मुहैया कराया फंड !

नागरिकता संशोधन काननू के विरोध में पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश अफवाह की आग में जल रहा है. शहर-शहर बढ़ती हिंसा की घटना के पीछे साजिश की बात सामने आ रही है. CAA पर हुई हिंसा के पीछे ISI का हाथ होना बताया जा रहा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI उपद्रवियों को हिंसक प्रदर्शन करने के लिए फंड मुहैया करा रही है. वहीं भारत में बवाल खड़ा करने के लिए अपने स्लीपर सेल को भी सक्रिय कर दिया है. लखनऊ में हिंसा करने वाले कई उपद्रवी शहर छोड़कर भाग गए है तो मुख्य आरोपी अशफाक को गिरफ्तार किया जा चुका है.


User: News State UP UK

Views: 1

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 22:48

Your Page Title