Khalnayak: फांसी सामने देख कांप उठा पाकिस्तान का तानाशाह, वीडियो जारी कर गिड़गिड़ाते हुए मुशर्रफ ने मांगी रहम की भीख

Khalnayak: फांसी सामने देख कांप उठा पाकिस्तान का तानाशाह, वीडियो जारी कर गिड़गिड़ाते हुए मुशर्रफ ने मांगी रहम की भीख

10 साल तक अपनी उंगलियों पर पाकिस्तान को नाचने वाला पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अब फांसी की सजा होगी. मुशर्रफ ने 1999 में एक सैन्य तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया और गद्दारी से 2008 तक पाकिस्तान पर राष्ट्रपति के रूप में शासन किया. अब अपनी फांसी की सजा सुन मुशर्रफ रोते हुए कोर्ट के इस फैसले को गलत बता रहा है. एक वीडियो जारी कर मुशर्रफ गिड़गिड़ा कर अपनी जान की भीख मांगते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में परवेज मुशर्रफ कहतै है कि उन्हें नहीं पता कि उनपर कौन से केस चलाए गए.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 18:29

Your Page Title