Delhi : हैदराबाद की निर्भया के लिए देश मांग रहा है इंसाफ

Delhi : हैदराबाद की निर्भया के लिए देश मांग रहा है इंसाफ

तेलंगाना में गैंगरेप और हत्‍या को लेकर सड़क से लेकर संसद तक माहौल गर्म है. सड़क पर उतरकर जहां लोग इस वीभत्‍स घटना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं संसद में सांसदों खासकर महिला सांसदों ने कड़ा आक्रोश जाहिर किया है. राज्‍यसभा में सांसद जया बच्चन ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वह समय आ गया है कि सरकार को इस मामले में उचित जवाब देना चाहिए. उन्‍होंने कहा, ऐसे लोगों (बलात्कार के अभियुक्तों) को सार्वजनिक रूप से बाहर लाकर उनकी सार्वजनिक रूप से लिंचिंग करने की जरूरत है.


User: News State UP UK

Views: 3

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 11:08