दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का तीसवां दिन (23-April-2020)

दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का तीसवां दिन (23-April-2020)

pकोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23000 के पार पहुंच चुका है। 4748 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 718 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में 24 घंटे में कोरोना 1684 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब हमारा रिकवरी रेट अब 20.5 प्रतिशत है.


User: Bulletin

Views: 254

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 03:15