Samachar Vishesh: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमीद ललहारी का अंत, पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन- देखें स्पेशल बुलेटिन

Samachar Vishesh: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमीद ललहारी का अंत, पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन- देखें स्पेशल बुलेटिन

समाचार विशेष में आज देखिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी मिली. आतंकी हमीद ललहारी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. मारा गया आतंकी हमीद ललहारी अंसार-उल-गजवत हिंद का चीफ था. एक तरफ जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर से सीमापार से पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पुंछ में पाकिस्तान रिहायशी इलाकों में मोर्टार शेल से अटैक कर रहा है. PoK में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों के बगावती तेवर देखने को मिल रहे है. लोगों पर पाकिस्तानी सेना जुल्म ढा रही है.


User: News State UP UK

Views: 1

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 10:02