Sudarshan Chakra: पोखरण में गरजे तोप, टैंकों का हल्र्ला बोल, आर्मी- एयर फोर्स के बीच युद्धाभ्यास

Sudarshan Chakra: पोखरण में गरजे तोप, टैंकों का हल्र्ला बोल, आर्मी- एयर फोर्स के बीच युद्धाभ्यास

राजस्थान के जैसलमेर में आर्मी सेना का युद्धाभ्यास चल रहा है जिसमें 40 हजार जवानों ने हिंद की ताकत दिखाई. इस फायर पावर में पोखरण की जमीन भारतीय तोप से गूंज उठी तो, टैंक के-9 ने पहली बार इस युध्द में अपनी ताकत दिखाई. पाकिस्तान सीमा से 120 किलों मीटर दूर आर्मी और एयर फोर्स के जवानों ने मिलकर पाकिस्तान को चेतावनी देने का फैसला कर लिया है. भारतीय सेना की इस ताकत से दुश्मन देश पाकिस्तान के हर टार्गेट को पूरी तरह से खत्म करने की ट्रेनिंग कर रही है.


User: News State UP UK

Views: 66

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 23:03