जम्मू में बस पर ग्रेनेड से हमले की हिजबुल ने ली जिम्मेदारी, आतंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जम्मू में बस पर ग्रेनेड से हमले की हिजबुल ने ली जिम्मेदारी, आतंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जम्मू के बस स्टैंड में सरकारी बस पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आरोपी आतंकी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जम्मू के आईजी के मुताबिक आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने हमले के आरोपी आतंकी को नगरोटा चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम यासिर जावेद भट्ट. पुलिस के मुताबिक आरोपी आज ही कुलगाम से जम्मू आया था और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. बता दें कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस बात की पुष्टि खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने की है. गौरतलब है कि जम्‍मू में बस स्‍टैंड के पास सरकारी बस में आज आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें एक की व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 33 लोग घायल हो गए. घटना करीब 12:15 बजे हुई. ब्‍लास्‍ट के बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 02:49

Your Page Title