राम जन्मभूमि-बाबरी मस्‍जिद केस में मध्‍यस्‍थता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, जल्‍द आएगा आदेश

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्‍जिद केस में मध्‍यस्‍थता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, जल्‍द आएगा आदेश

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्‍जिद केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने मध्‍यस्‍थता को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस बोबड़े बोले, ये महज भूमि विवाद का मसला नहीं है. ये लोगों की भावनाओं से जुड़ा मसला है. हम इस फैसले के आने के बाद आने वाले रिजल्ट को लेकर सतर्क हैं. मध्यस्थता की नाकाम कोशिशों की दलीलों को लेकर जस्टिस बोबड़े बोले- हम अतीत को नहीं बदल सकते, पर आगे तो फैसला ले सकते हैं. कोर्ट में एक वकील ने दलील थी कि मध्यस्थता को लेकर अगर सभी पक्ष राजी भी हो जाते हैं, तो भी जनता मेडिएशन के रिजल्ट को स्वीकार नहीं करेगी. निर्मोही अखाड़े को छोड़कर रामलला विराजमान समेत हिंदू पक्ष के बाकी वकीलों ने मध्यस्थता का विरोध किया.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 02:50

Your Page Title