Jammu kashmir: त्राल मुठभेड़ में मारा गया पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड, सुरक्षाबलों ने किया दावा

Jammu kashmir: त्राल मुठभेड़ में मारा गया पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड, सुरक्षाबलों ने किया दावा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादियों में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल बताया जा रहा है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि त्राल के पिंगलिश इलाके में बीती रात हुए मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी मुदस्सिर अहमद खान उर्फ 'मोहम्मद भाई' भी शामिल है. उन्होंने कहा कि तीनों आतंकियों का शव काला हो चुका है और उनकी पहचान की पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा के अवंतीपुरा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली थी.रविवार को त्राल में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पिंगलिश इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. घेरेबंदी के बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर खुली फायरिंग कर दी थी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया था.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-24

Duration: 02:31

Your Page Title