फायरिंग के बाद जामिया में रोका गया मार्च, पुलिस ने की गिरफ्त में फायरिंग करने वाला युवक

फायरिंग के बाद जामिया में रोका गया मार्च, पुलिस ने की गिरफ्त में फायरिंग करने वाला युवक

नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया के छात्र एक बार फिर प्रदर्शन पर उतर आए. जामिया से राजघट तक छात्रों के मार्च के दौरान एक युवक ने अचानक पिस्टल से फायरिंग शुरु कर दी जिस वजह से दो लोग घायल हो गए. फायरिंग के दौरान एक चश्मदीद ने कहा कि जिस लड़के को गोली लगी वो अस्पताल में है. तीसरा आदमी निकलकर गोली मारकर कहता है आजदी देने की. और पुलिस देखती रही.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-25

Duration: 02:42