निर्भया के दोषी मुकेश की SC से अपील, राष्ट्रपति की ओर से खारिज दया याचिका पर आज सुनवाई

निर्भया के दोषी मुकेश की SC से अपील, राष्ट्रपति की ओर से खारिज दया याचिका पर आज सुनवाई

निर्भया के दोषियों की फांसी की घड़ी जैसे- जैसे करीब आ रही है, दोषियों की बेचैनी बढ़ गई है. निर्भया के दोषी फांसी टालने के लिए बार बार कोर्ट में अपील कर रहे है. दोषी मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें दोषी मुकेश ने राष्ट्रपति की ओर से खारिज दया याचिका को चुनौती दी है. और याचिका पर तुरंत सुनवाई की अपील की है.


User: News State UP UK

Views: 1

Uploaded: 2020-04-25

Duration: 01:42

Your Page Title