MP: जबलपुर में घटी अनोखी घटना, इमली के पड़े ने निकला धुआं, पानी डालने पर भी नहीं बुझ रही आग

MP: जबलपुर में घटी अनोखी घटना, इमली के पड़े ने निकला धुआं, पानी डालने पर भी नहीं बुझ रही आग

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक इमली का पेड़ से निकलने वाला धुआं और आग चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्वारीघाट रोड पर मौजूद इमली के पेड़ से 2 दिन पहले लोगों ने धुंआ निकलते देखा. धीरे धीरे धुंए ने आग की लपटों की शक्ल ले ली जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. आग किसने लगाई और कैसे लगी यह कहना मुश्किल है. फिलहाल पेड़ को पूरी तरह से काट दिया गया है.


User: News State UP UK

Views: 5

Uploaded: 2020-04-25

Duration: 01:50