साईं जन्मस्थान पर विवाद तेज, पाथरी प्रतिनिधिमंडल को नहीं मिला CM उद्धव से मिलने का समय

साईं जन्मस्थान पर विवाद तेज, पाथरी प्रतिनिधिमंडल को नहीं मिला CM उद्धव से मिलने का समय

साईं के जन्मस्थली को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि पाथरी साईं की जन्मस्थली है, लिहाजा उसका विकास किया जाएगा. इसके बाद शिरडी में जमकर विरोध जताया गया. वहीं अब पाथरी से प्रतिनिधिमंडल परभणी सांसद संजय जाधव के साथ सीएम से मिलने पहुंचा है. हालांकि, अभी तक सीएम से प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं मिला है.


User: News State UP UK

Views: 2

Uploaded: 2020-04-25

Duration: 04:59