JNU Violence: पुलिस को मिले हिंसा के पीछे छिपे 10 चेहरे, JNUSU अध्यक्ष आइशी समेत लेफ्ट के 8, ABVP के 2 छात्र

JNU Violence: पुलिस को मिले हिंसा के पीछे छिपे 10 चेहरे, JNUSU अध्यक्ष आइशी समेत लेफ्ट के 8, ABVP के 2 छात्र

JNU में 5 जनवरी को हुई हिंसा में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, हिंसा के पीछे लेफ्ट विंग के छात्र संगठन शामिल थे. पुलिस ने लेफ्ट और ABVP दोनों ओर से 10 उपद्रवियों के नाम जारी किए है जिसमें JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष का नाम भी शामिल है. वहीं आइशी घोष ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सबूत है तो सबके सामने दिखाए.


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-25

Duration: 02:02

Your Page Title