दो गुटों में कहासुनी पर हुआ विवाद , आठ घायल

दो गुटों में कहासुनी पर हुआ विवाद , आठ घायल

pशाहबाद तहसील क्षेत्र के जटपुरा गांव में हुए मामूली सी बात को लेकर हुऐ विवाद मे लाठी डण्डे चले झगड़े ने विकराल रूप ले लिया। शाहबाद जटपुरा गाँव मे दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद झगड़े ने तूल पकड़ लिया मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट में दोनो पक्षो के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली शाहबाद में पहुंचकर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने एक पक्ष से नबी हसन, शकील, दिलशाद और शराफत को तथा दूसरे पक्ष से इन्तियाज, असार, अशरफ और मोहम्मद उमर को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2020-04-27

Duration: 00:08

Your Page Title