कोरोना के बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों का नया अलर्ट, मंगलवार से दिखेगा 'कुदरती आफत' का एक और दौर

कोरोना के बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों का नया अलर्ट, मंगलवार से दिखेगा 'कुदरती आफत' का एक और दौर

second-round-of-disaster-in-america-severe-thunderstorm-and-heavy-rain-warning-issued-br br नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की मार झेल रही है और इसके साथ-साथ कुदरती आफत ने कई देशों की चिंताओं को बढा़ रखा है। अमेरिका भी इन दिनों मुश्किलों के सबसे खतरनाक दौर से जूझ रहा है। कोरोना वायरस जहां अभी तक अमेरिका में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, तो वहीं तीन दिन पहले आए तूफान और बवंडर ने भी यहां काफी तबाही मचाई और सात लोगों की जान चली गई। अब एक बार फिर अमेरिका पर कुदरत की आफत का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दक्षिण अमेरिका और मिडवेस्ट में फिर से भयंकर तूफान की चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन इलाकों में दूसरी बार पहले से भी ज्यादा गंभीर एक नए तूफान की परिस्थितियां बन रही हैं।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 2

Uploaded: 2020-04-28

Duration: 00:25

Your Page Title