एक साबुन ऑनलाइन आर्डर कर निगम की सुविधा का बनाया मजाक, लगवायी उठक बैठक

एक साबुन ऑनलाइन आर्डर कर निगम की सुविधा का बनाया मजाक, लगवायी उठक बैठक

pइंदौर नगर निगम के झोन नंबर 19 के अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा आन लाइन दिए गए ऑर्डर का जब प्रिंट निकाल कर देखा गया तो उन सज्जन ने केवल एक साबुन का ऑर्डर मज़ाक़ में कर दिया और दूसरे ने ऑर्डर तो नहीं दिया पर साइड चेक करने हेतु ब्लेंक आर्डर डाला गया। किराना व्यापारी ने फिर भी मोबाइल लगा कर डिलेवरी देने हेतु कहा तो उनका कहना था बस ऐसे ही आर्डर कर दिया था हमे कुछ नहीं चाहिए। झोन 19 के झोनल अधिकारी वैभव देवलासे आज स्वयं दोनों के पास पहुचे और ऐसा सबक सिखाया की अब वे अगली बार कभी सरकारी व्यक्ति या किसी आन लाइन साइट पर मज़ाक़ नहीं करेंगे। नगर निगम अधिकारियों को घर पर देखकर एक साबुन का आर्डर देने वाला व्यक्ति चकपका गया और बहाने बनाने लगा कि उसके बेटे ने मजाक में यह कर दिया था। जबकि दूसरे व्यक्ति ने कहा कि वह यूं ही साइट चेक करने के हिसाब से ब्लैंक आर्डर कर रहा था। हालांकि जोनल अधिकारी ने माफी मांगने पर दोनों को माफ कर दिया लेकिन यह जरूर बताया कि आपके मजाक करने से कितने लोगों को परेशानी होती है।p


User: Bulletin

Views: 350

Uploaded: 2020-04-28

Duration: 02:11

Your Page Title