Samachar Vishesh: मूक बधिरों के लिए खास बुलेटिन, जहरीली हुई दिल्ली NCR की हवा

Samachar Vishesh: मूक बधिरों के लिए खास बुलेटिन, जहरीली हुई दिल्ली NCR की हवा

विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक रैंकिंग पर एयर विजुअल के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली को शुक्रवार को 527 एआईक्यू के साथ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर होने का शर्मनाक दर्जा मिल गया. एयर विजुअल के आंकड़े लगातार अपडेट होते रहते हैं, लिहाजा दिन के दौरान रैंकिंग और एक्यूआई आंकड़े बदलते रहते हैं. एयर विजुअल के मुताबिक, पांच नवंबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इसके बाद लगातार नौ दिनों तक यह खतरनाक स्थिति में था. सार्वजनिक रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से दूषित वायु के बने रहने की यह सबसे लंबी अवधि रही.


User: News State UP UK

Views: 6

Uploaded: 2020-04-28

Duration: 08:59

Your Page Title