Ayodhya: सुप्रीम फैसले के बाद NSA की बैठक, राम की नगरी में गंगा जमुनी तहजीब है कायम

Ayodhya: सुप्रीम फैसले के बाद NSA की बैठक, राम की नगरी में गंगा जमुनी तहजीब है कायम

अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से राम लला की इस नगरी के लोगों की जिंदगी में कहीं, किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुयी है और सदियों से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब कायम है. मंदिरों में रोज की तरह सवेरे सवेरे लोग पूजा करने पहुंचे हैं, घंटियां बजने की आवाजें आ रही हैं, हिंदू हों या मुस्लिम, सभी इलाकों में दुकानें हर रोज की तरह खुली हैं और सामान्य दिनों की तरह बच्चे गलियों में खेलते नजर आ रहे हैं . ना शहर की फिजा में तनाव है और न लोगों के चेहरों पर किसी तरह की शिकन.


User: News State UP UK

Views: 5

Uploaded: 2020-04-28

Duration: 04:06

Your Page Title