Pollution: दिल्ली में प्रदूषण में आई थोड़ी कमी, लेकिन एयर क्वालिटी अब भी गंभीर

Pollution: दिल्ली में प्रदूषण में आई थोड़ी कमी, लेकिन एयर क्वालिटी अब भी गंभीर

दिल्ली में जहरीली हवा का सितम लगातार जारी है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है हालांकि मंगलवार को एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार देखने तो मिला है. मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी सफर के मुताबिक प्रदूषण के स्त्र में कमी आई है लेकिन इसे सामान्य स्थिति नहीं कहा जा सकता. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 411 दर्ज किया गया है. वहीं बात करें अन्य-अन्य जगहों की तो लोधी रोड पर एयर क्वालिटी 366 द्रज किया गया है.


User: News State UP UK

Views: 35

Uploaded: 2020-04-28

Duration: 04:06

Your Page Title