UP: लॉकडाउन में अधेड़ निकला मंदिर जाने के लिए, पुलिस ने दी सजा, चलवाई मेंढक की चाल

UP: लॉकडाउन में अधेड़ निकला मंदिर जाने के लिए, पुलिस ने दी सजा, चलवाई मेंढक की चाल

pकानपुर में लॉकडाउन तोड़कर घर से बाहर निकलना बुजुर्ग को भारी पड़ गया। बुधवार को पनकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूजा थाल लेकर निकले एक अधेड़ को रोक लिया। इसके बाद करीब 200 मीटर की दूरी बैठकर चलते हुए पूरी करने की सजा दी। इसके साथ ही अधेड़ से यह भी कहा गया कि यह कहते जाओ कि पीपल देवता मैं आ रहा हूं। इस दौरान अधेड़ की आंखों से आंसू छलक पड़े। पुलिस ने उन्हें दोबारा घर से बाहर न निकलने की हिदायत देकर छोड़ दिया। यह वीडियो सोशन मिडिया पर वायरल हो रहा हैं। p br pकानपुर में अब तक कोरोना वायरस के 200 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। चार की जान गई है। ऐसे में पुलिस लॉकडाउन का उलंघन करने वालों से कभी सख्ती तो कभी उन्हें शर्मिंदा कर तरह तरह की सजा दे रही है।p


User: Bulletin

Views: 138

Uploaded: 2020-04-30

Duration: 00:45

Your Page Title