Rishi Kapoor Irrfan Khan का एक जैसा था गम, दोनों ही नहीं दे सके मां को अंतिम विदाई | Boldsky

Rishi Kapoor Irrfan Khan का एक जैसा था गम, दोनों ही नहीं दे सके मां को अंतिम विदाई | Boldsky

ऋषि कपूर और इरफान खान बॉलीवुड के दो अलग-अलग तरह के अभिनेता थे जो दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी. हिंदी सिने जगत के इन दो खास सितारों ने एक के बाद एक दो दिन में अलविदा कह दिया. इन दोनों कलाकारों के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शून्य स्थापित हुआ है उसे भरपाना असंभव है. लेकिन अगर गौर किया जाए तो इन दोनों ही एक्टर्स की कैंसर से चली इस लंबी जंग में काफी समानताएं हैं या यूं कहें कि कुछ अजीब इत्तेफाक हैं. इरफान खान और ऋषि कपूर दोनों ही पिछले करीब दो साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. जहां ऋषि कपूर ने न्यूयॉर्क में कैंसर के इलाज के लिए एक लंबा समय घर से दूर गुजारा, तो वहीं इरफान खान भी लंबे समय तक लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे थे.इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन उनकी मौत के 4 दिन पहले हुई थी. लेकिन लॉकडाउन और उनकी नाजुक तबीयत के चलते वो उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाए थे. इरफान खान ने अपनी मां के अंतिम दर्शन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी. वहीं, ऋषि कपूर के साथ भी ऐसा ही एक वाकया हुआ, वो भी अपनी मां के अंतिम क्रिया में शामिल नहीं हो सके थे. 1 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर की मां कृष्णा कपूर का निधन हो हुआ था. लेकिन कैंसर के इलाज के कारण वो अपनी मां के अंतिम दर्शन और क्रिया क्रम में भी शामिल नहीं हो पाए थे. इस दौरान ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर उनके साथ अमेरिका में ही थे.


User: Boldsky

Views: 308

Uploaded: 2020-04-30

Duration: 02:54