लॉक डाउन में समाजसेवी बढ़ चढ़ कर कर रहे है समाजसेवा

लॉक डाउन में समाजसेवी बढ़ चढ़ कर कर रहे है समाजसेवा

pअमेठी - जहां पर समूचा देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। वहीं पर अमेठी जनपद उन भाग्यशाली जनपदों में से एक है जहां पर अभी तक कोरोना के एक भी  मरीज नहीं पाए गए हैं । पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन का दूसरा चरण चल रहा है। ऐसे में कुछ समाजसेवी भी है जो लॉक डाउन में मजदूरों और कामगारों को भोजन सामग्री आदि उनकी मदद में आगे आये हैं। प्रभाकर तिवारी जो की समाजसेवी है उन्होंने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगो को राहत सामग्री बाँटी और अपना एक नम्बर दिया कि इस लाक डाउन में अगर किसी को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह हमसे आ कर संपर्क करे।      वही समाजसेवी प्रभाकर तिवारी ने लोगो से अपील भी किया कि जनता अपने घर पर रहे सुरक्षित रहे किसी भी भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करे अगर कोई समस्या होती है तो हमारे द्वारा दिये गए नंबरों पर हमसे या हमारे परिवार से संपर्क करें। समाजसेवा का कार्य हमलोग जबसे कोविड 19 के  तहत जब से लॉक डाउन ललागू हुआ है तब से निरंतर कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। हमारा और हमारे परिवार का यही उद्देश्य है।p


User: Bulletin

Views: 12

Uploaded: 2020-04-30

Duration: 01:13

Your Page Title