इंदौर: पत्रकार पर हमला बीजेपी पार्षद आश्विन शुक्ल के घर पे बिड

इंदौर: पत्रकार पर हमला बीजेपी पार्षद आश्विन शुक्ल के घर पे बिड

pइंदौर मैं वर्तमान में कोरोना वायरस को लेकर बहुत हालत बिगड़े हुए नजर आ रहे है , वही राशन देने के नाम पर बीजेपी के पार्षद अश्विन शुक्ल के घर पर लाडला उनका पालन न होने पर एक पत्रकार के सवाल पर भड़के। अब देख सकते है किस हमला करवाया गया पत्रकार पर बीजेपी पार्षद अश्विनी शुक्ल ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ते हुये घर पर भीड़ जुटा रखी थी, जब पत्रकार गोविंदा चौधरी ने सवाल किया तो हमला कर दिया। इस प्रकार के नेताओं पर प्रशासन लोक डाउन का पालन न करते हुए व पत्रकार पर हमले की कार्रवाई की जानी चाहिए। p


User: Bulletin

Views: 384

Uploaded: 2020-04-30

Duration: 01:15

Your Page Title