*दुर्घटना में घायल युवक की पॉच माह बाद उपचार के दौरॉन मौत*

*दुर्घटना में घायल युवक की पॉच माह बाद उपचार के दौरॉन मौत*

pरामपुर की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोधो बाला मझरा निवासी धीरज पुत्र विजय पाल सिंह की गत 11 नवंबर को गाँव अमरपुर काशी कोतवाली बिलारी में बाइक से दुर्घटना हो गई थी । धीरज और उसका साथी राहुल भी बाइक पर सवार थे । दुर्गघटना के दौरॉन राहुल की मौके पर ही मौत हो गई थी परंतु धीरज गम्भीर रूप से घायल हो गया था उसका 5 माह से दिल्ली ऑल इंडिया अस्पताल में उपचार चल रहा था। आज 30 अपैल को कोमा मे चले गये धीरज ने भी दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया पूरे गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई।मृतक ने अपने पीछे दो छोटे बच्चे भी छोड़े ह्रै मृतक गॉव की प्रधान का पुत्र था। p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-04-30

Duration: 00:10

Your Page Title