CSIR-UGC NET कैटेगिरी सर्टिफिकेट जमा कराने में मिली राहत

CSIR-UGC NET कैटेगिरी सर्टिफिकेट जमा कराने में मिली राहत

— बाद में जमा करा सकेंगे सर्टिफिकेटbr — नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी राहत br जयपुर। सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लाॅकडाउन के कारण उपलब्ध नहीं होने वाले जरुरी डाॅक्टयूमेंट अपलोड करने में विद्यार्थियों को राहत दी है। अब विद्यार्थी केटेगरी सर्टिफिकेट जैसे प्रमुख दस्तावेजों के बिना भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन डाॅक्यूमेंट्स को विद्यार्थी बाद में जमा किए जा सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 मई है। br br एमएचआरडी के निर्देश पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए पब्लिक नोटिस जारी किया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फाॅर्म में ओबीसीएससीएसटीईडब्ल्यूएसपीडब्ल्यूडी आदि केटेगरी सर्टिफिकेट उपलब्ध न होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है, इसे देखते हुए ये प्रमाण पत्र बाद में जमा कराने की राहत दी गई है।br br लाॅकडाउन के कारण विद्यार्थियों के लेटेस्ट सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहे हैं। फोटोग्राफ और सिग्नेचर के अलावा कैटेगिरी सर्टिफिकेट रिजेल्ट एवीटेड फार्म या अन्य डाॅक्टयूमेंट के बिना भी ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फॉर्म भरे जा सकते हैं।br br br एनटीए ने ये भी निर्देश दिए हैं कि लाॅकडाउन हटने के तुरंत बाद ये डाॅक्यूमेंट तैयार कराने होंगे जिससे काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) की ओर से इन्हें मांगे जाने पर जमा किया जा सके। इसके लिए विद्यार्थी इन पांच नंबरों 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं।br


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2020-05-04

Duration: 03:07

Your Page Title