Madhya Pradesh: कहीं राहत वाला लॉकडाउन ना बन जाए परेशानी का सबब

Madhya Pradesh: कहीं राहत वाला लॉकडाउन ना बन जाए परेशानी का सबब

केंद्र से जारी सूची के बाद भले ही खरगोन जिला ओरेंज जोन में आ गया है लेकिन यहां रेड जोन के तहत नियम कायदे लागू होंगे. वहीं धारा 144 का प्रभाव खत्म कर लॉकडाउन 17 मई तक केंद्र के आदेश अनुसार रहने का भी फरमान है. यह आदेश कलेक्टर द्वारा संकट प्रबन्धन समिति की बैठक में लिए निर्णय अनुसार लिए हैं. इस समिति में सांसद गजेंद्र पटेल, विधायक रवि जोशी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.


User: News State MP CG

Views: 3

Uploaded: 2020-05-04

Duration: 23:36

Your Page Title