अमेठी: कांग्रेस कार्यर्ताओं ने मानव सेवा के साथ बन्दरों को चना खिलाकर पेश की मानवत

अमेठी: कांग्रेस कार्यर्ताओं ने मानव सेवा के साथ बन्दरों को चना खिलाकर पेश की मानवत

pअमेठी लॉकडाउन की सिंघल के दिशा निर्देश पर मुसाफिरखाना क्षेत्र में कांग्रेस के सिपाहियो ने जनसेवा के तहत लोगो के प्रति मदद के हाथ बढाने के साथ साथ वानर देवो की भी भोजन खिलाने को लेकर जिम्मेदारी का संकल्प ले रखा। इन्ही सिपाहियो में यूथ कार्यकर्त्ता सुजल अग्रहरि ने अपने साथियो के साथ रविवार को पुनः एक बार फिर बेजुबान बंदरों के प्रति इंसानियत दिखाकर मानवता की मिसाल दी है, युवकों ने कादूनाला पहुंचकर लाकडाउन के दौरान भूखे प्यासे बंदरों को चना आदि खिलाकर मानवता की मिसाल दी है।p


User: Bulletin

Views: 10

Uploaded: 2020-05-05

Duration: 01:01

Your Page Title