शहादत का ऐसा स्वागत, आज तक नहीं देखा होगा..

शहादत का ऐसा स्वागत, आज तक नहीं देखा होगा..

हंदवाडा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा को ​अंतिम विदाई देने आज सेना के अफसरों के साथ ही सीएम, सांसद, मंत्री, नेता और अन्य लोग जुटे रहे। उनकी पार्थिव देह को सेना के 61वें कैवलेरी पोलो ग्रांउड लाया गया था। वहां पर उनके परिजनों और सेना के अफसरों के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद रहे। सीएम अशोक गहलोत ने पुष्प चक्र अर्पित किए और उनकी पत्नी एवं परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात की। इस बीच श्रृद्धांजलि देने आने वाले हर शख्स से कर्नल आशुतोष की पत्नी पल्लवी मुस्कुराकर मिलीं और सम्मान दिया। मानों उनके मन में कोई ज्वालामुखी हों जो वे दबाकर बैंठी हों...


User: Patrika

Views: 68

Uploaded: 2020-05-05

Duration: 00:32

Your Page Title