उज्जैन के RD Gardi अस्पताल में लापरवाही का मंजर, गंदगी और पहने हुए PPE किट पड़े मिले

उज्जैन के RD Gardi अस्पताल में लापरवाही का मंजर, गंदगी और पहने हुए PPE किट पड़े मिले

pउज्जैन के RD Gardi मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का ख़ौफनाक मंजर देखने को मिला है। अस्पताल से मिले वीडियो में दिखाई दे रहा है की मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट बदलने तक के प्रावधान नहीं है। साथ में हॉस्टल में भी गंदगी चारों ओर दिखाई दे रही है। पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं। बाथरूम को दूर की बात है, हाथ धोने के लिए भी पर्याप्त सुविधा नहीं।p br pगौरतलब है की हाल ही में उज्जैन में कोरोना का विस्फोट हुआ है। ज़िले में 184 पॉज़िटिव केस मिले हैं, जिसमें 40 मौत देखने मिली है। इसी के चलते उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा का दो दिन पूर्व ही तबादला किया गया और इंदौर निगमायुक्त आशीष सिंह को वह पद दिया गया। अब देखना होगा की इंदौर को देश में तीसरी बार सबसे स्वच्छ शहर बनाने में योगदान देने वाले आशीष सिंह उज्जैन में किस तरह बदलाव ला सकते हैं।p


User: Bulletin

Views: 331

Uploaded: 2020-05-05

Duration: 01:11

Your Page Title