मौलाना साद और जमात से जुड़े सभी बैंक अकाउंट को किया जाएगा सील

मौलाना साद और जमात से जुड़े सभी बैंक अकाउंट को किया जाएगा सील

दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने मौलाना साद (Maulana Saad) के मंझले बेटे से 2 घंटे तक पूछताछ की. मुख्यालय की गतिविधियों में वह ज्यादा सक्रिय है और मरकज़ के ओहदेदारों के साथ मीटिंग भी वहीं करता था. पुलिस ने साद के बेटे से मरकज में आने-जाने वालों की व्यवस्था करने वाले 20 कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की है. मकरज के 20 ऐसे कर्मचारी हैं, जो यहां आने-जाने वाले जमातियों की व्यवस्था से जुड़े हैं और ये  सभी केस दर्ज होने के बाद से ही गायब हैं. वहीं अब मौलाना साद के सभी बैंक अकाउंट सील किए जाएंगे.


User: NewsNation

Views: 130

Uploaded: 2020-05-06

Duration: 03:22

Your Page Title