दिन में ही छाया अंधेरा

दिन में ही छाया अंधेरा

br मौसम विभाग के सभी पूर्वानुमान सही साबित हो रहे हैं। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार शाम तकरीबन चार बजे तेज आंधी आई। अपराह्न तकरीबन ४ बजे के करीब राजधानी के विभिन्न इलाकों में तेज हवाएं चलने लगीं और पूरे आकाश में काले काले बदरा एक दूसरे से छेडख़ानी कर रहे थे। लग रहा था जैसे सावन की घटा छा गई। थोड़ी देर बाद बादलों की गडग़डाहट के साथ तेज रफ्तार आंधी से हर तरफ धूल और मिट्टी हो गई।br गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम डांवाडोल बना हुआ है और उसमें लगातार उतार.


User: Patrika

Views: 18

Uploaded: 2020-05-06

Duration: 00:16

Your Page Title