Lockdown: योगी सरकार ने सभी राज्यों से मांगी प्रवासी मजदूरों की सूची

Lockdown: योगी सरकार ने सभी राज्यों से मांगी प्रवासी मजदूरों की सूची

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने राज्य सरकारों से यूपी के प्रवासी कामगारोंश्रमिकों की जनपदवार सूची मांगी. उन्होंने कहा कि अब तक 7 लाख प्रवासी कामगारश्रमिक आ चुके हैं. प्रदेश सरकार राज्य के सभी प्रवासी श्रमिककामगार को लाना चाहती है. जो राज्य सरकारें सूची उपलब्ध करा रही हैं, उन्हें लाने की व्यवस्था हम दे रहे हैं. यूपी आनेवाले प्रत्येक कामगार श्रमिककामगार का स्किल डाटा (Skill Data) तैयार किया जा रहा है. प्रवासी कामगारोंश्रमिकों को लेकर आज भी 20 ट्रेनें आएंगी. कल भी 25 से 30 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकोंकामगारों को लेकर पहुंचेंगी. ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी प्रवासी श्रमिकोंकामगारों से सहानुभूतिपूर्वक सम्मानजनक व्यवहार रखें.


User: News State UP UK

Views: 8

Uploaded: 2020-05-07

Duration: 04:39

Your Page Title