रामपुर में फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ 2 पॉजिटिव केस की डीएम ने की पुष्टि

रामपुर में फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ 2 पॉजिटिव केस की डीएम ने की पुष्टि

pकोरोना वॉयरस संक्रमण के चलते रामपुर से जांच के लिए 2 मई को भेजे गए 138 सैंपलों में 2 पेंडिंग रिपोर्ट आज पॉज़िटिव आई है। टाण्डा तहसील से सम्बंधित यह दोनो पॉज़िटिव रिपोर्ट पूर्व में नायब तहसीलदार के ड्राइवर के संपर्क में आये लोग है। ड्राइवर पहले ही पोजेटिव पाया गया था।जबकि इन्हें पहले ही क्वारेंटाइन किया जा चुका है। इस तरह अब जिले में कुल कोरोना पॉज़िटिव की 11 हो गयी है। ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने 2 नए कोरोना केस की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस इलाके में ये केस आये है उनको भी हॉटस्पॉट में बदल दिया गया है। उन्होंने लोगो से सतर्कता की अपील की है साथ ही दुकानदारो से होम डिलीवरी के लिए भी कहा गया है।p


User: Bulletin

Views: 21

Uploaded: 2020-05-07

Duration: 02:15

Your Page Title