कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह आए 282 मजदूरों के टिकट भुगतान के लिए आगे

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह आए 282 मजदूरों के टिकट भुगतान के लिए आगे

pकांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह की एक और सराहनीय पहल, जिले में आए 282 मजदूरों के द्वारा लिए गए टिकट की भुगतान वापसी को लेकर लिया बड़ा फैसला,लिखा जिलाधिकारी को पत्र,मांगे मजदूरों के संपर्क नम्बर। दीपक सिंह ने पत्र में लिखा है कि "आज गुजरात के अहमदाबाद से श्रमिक एक्सप्रेस द्वारा हमारे जनपद अमेठी के 282 लोग आए है जिन्होंने अहमदाबाद में भाजपा के माध्यस्था से किराए का भुगतान किया है,अनुरोध है उक्त के संपर्क नम्बर उपलब्ध कराने का कष्ट करे जिससे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश के क्रम में समस्त श्रमिकों के किराए की वापसी की जा सके।p


User: Bulletin

Views: 10

Uploaded: 2020-05-07

Duration: 00:58