गाजियाबाद: 250 मजदूर राजस्थान हुए रवाना, 800 मजूदरों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

गाजियाबाद: 250 मजदूर राजस्थान हुए रवाना, 800 मजूदरों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

कोरोना से बचाव के लिए जब लॉकडाउन हुआ तो दूसरे प्रांतों में रहने वाले मजदूरों ने अपने घर लौटने की इच्छा जताई। लेकिन पिछले दो-तीन दिन से जिले में औद्योगिक गतिविधियां शुरू होने का जो माहौल बना उसको लेकर अब प्रवासी मजदूर जाना नहीं चाहते हैं. सरकार ने जब ऑनलाइन पोर्टल खोला और मजदूरों से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कहा तो 800 मजदूरों ने पंजीकरण कराया. लेकिन गुरुवार को जब इन मजदूरों के लिए बस उपलब्ध कराई गई तो केवल 348 प्रवासी मजदूर ही पहुंचे.


User: News State UP UK

Views: 487

Uploaded: 2020-05-08

Duration: 01:38

Your Page Title