Madhya Pradesh: उज्जैन में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

Madhya Pradesh: उज्जैन में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी का दौर जारी है. राज्य में मरीजों की संख्या 3252 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 193 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3252 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज हैं, संख्या 1,699 हो गई है. राजधानी भोपाल में 652, जबलपुर में 115, उज्जैन में 201, मुरैना में 22, खरगोन में 80, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 36, खंडवा में 50, देवास में 30, रतलाम में 20, धार में 77, रायसेन में 64, शाजापुर में आठ, मंदसौर में 52, मालवा में 13, बुरहानपुर में 38, शाजापुर में 7, सागर में 5, ग्वालियर में 13, श्योपुर व नीमच में चार-चार, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ व शहडोल में तीन-तीन, रीवा में दो और अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, सतना और झाबुआ में एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.


User: News State MP CG

Views: 19

Uploaded: 2020-05-08

Duration: 03:05

Your Page Title