VIDEO: Aurangabad में Migrant Workers की दर्दनाक मौत के पीछे ये थी वजह

VIDEO: Aurangabad में Migrant Workers की दर्दनाक मौत के पीछे ये थी वजह

एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस ( Corona Virals ) के प्रकोप से जूझ रहा है। काम ठप पड़े हैं। वहीं, लॉकडाउन ( Lockdown ) की सबसे ज्यादा मार मजदूरों पर पड़ी है। दरअसल, आज महाराष्ट्र के औरंगाबाद ( Aurangabad ) में प्रवासी मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। मजदूरों की मौत (migrant workers train accident ) से हड़कंप मच गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए हर संभव सहायत प्रदान करने की बात कही है।


User: Patrika

Views: 74.3K

Uploaded: 2020-05-08

Duration: 02:16

Your Page Title