Aurangabad Train Accident Update:17 मजदूरों की आखिरी नींद, मौत की खबर सुन रो पड़े PMModi और CM Shivraj । Migrant Workers

Aurangabad Train Accident Update:17 मजदूरों की आखिरी नींद, मौत की खबर सुन रो पड़े PMModi और CM Shivraj । Migrant Workers

औरंगाबाद (ग्रामीण) के इंस्पेक्टर संतोष खेतमाल का कहना है कि थकान की वजह से मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए थे। 20 मजदूरों का एक समूह जालना से भुसावल जा रहा था। वह लगभग 45 किलोमीटर चलने के बाद आराम करने के लिए रुक गए और रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। शुक्रवार तड़के लगभग 5:15 बजे एक मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। यह खाली मालगाड़ी हैदराबाद के पास चेरलापल्ली स्टेशन से नासिक में मनमाड़ के पास पनेवाडी स्टेशन जा रही थी। ट्रेन के मोटरमैन ने ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन ऐसा करने में सफल नहीं हो पाया।


User: Patrika

Views: 10

Uploaded: 2020-05-08

Duration: 04:47

Your Page Title