राहत मित्र एप ( Rahat Mitra App ) प्रवासियों को दिलाएगा नौकरी

राहत मित्र एप ( Rahat Mitra App ) प्रवासियों को दिलाएगा नौकरी

कोरोना संकट से जूझते प्रवासी नागरिकोंको देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'प्रवासी राहत मित्र' ऐप लॉन्च किया है। ईज ऑफ गवर्नेंस की दिशा में यह प्रदेश और देश में अपनी तरह का पहला ऐसा ऐप है। इस ऐप के जरिये उत्तर प्रदेश में आने वाले प्रवासी नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ, उनके स्वास्थ्य की निगरानी और विशेषकर उनके कौशल के लायक भविष्य में नौकरी और आजीविका प्रदान करने में सहयोग के लिए प्रवासी नागरिकों का डाटा कलेक्शन किया जाएगा।br br #CoronavirusUpdate #Rahatmitraapp #Pravasi #Yogiadityanath br br राजस्व विभाग ने यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के सहयोग से यह ऐप तैयार किया है। इस ऐप के माध्यम से प्रवासी नागरिकों को रोजगार और आजीविका देने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। क्वारंटाइन एरिया में ठहरे श्रमिकों अन्य कारणों से पहुंचे प्रवासी श्रमिकों व कामगारों का विवरण होगा। ऐप में हर व्यक्ति की मूलभूत जानकारी जैसे नाम, शैक्षिक योग्य, अस्थायी और स्थायी पता, बैंक अकाउंट का विवरण, कोरोना स्क्रीनिंग के साथ ही 65 से ज्यादा जानकारी एकत्र की जाएगी।br br #CoronavirusIndiaLockdown #COVID2019india #Coronavirusindiabr br राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि यह ऐप सरकार के तमाम विभागों के लिए डाटा एक्सेस का बेहतर माध्यम साबित होगा जिससे भविष्य में प्रवासी मजदूरों का सही आंकड़ा उनके स्वास्थ्य, कौशल और शैक्षणिक योग्यता संबंधित विभागों के पास रहेगा और योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन में आसानी आएगी.


User: Patrika

Views: 23

Uploaded: 2020-05-09

Duration: 02:08

Your Page Title