Khabar Vishesh: कोरोना के संकट काल में एक तरफ मजदूर, दूसरी तरफ रोजगार की किल्लत

Khabar Vishesh: कोरोना के संकट काल में एक तरफ मजदूर, दूसरी तरफ रोजगार की किल्लत

20 लाख प्रवासी श्रमिकोंकामगारों की चुनौती को अवसर में बदलने में योगी सरकार (Yogi adityanath) जुटी. श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के साथ ही लेबर रिफार्म कानून के जरिए गांवों व कस्बों में ही नौकरियां देने की योजना बनाई. सीएम योगी आज इसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर टीम–11 के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में बाहर से आ रहे 20 लाख प्रवासी श्रमिकों का क्वारंटीन सेंटरों में ही तेजी से स्किलिंग डाटा (Skilling Data) तैयार करने के निर्देश दिए हैं. अब तक 8 लाख प्रवासी श्रमिक यूपी पहुंच चुके हैं. पिछले तीन दिनों में 80 ट्रेनों से यूपी पहुंच चुके हैं. करीब सवा लाख प्रवासी श्रमिक योगी सरकार ने सबसे पहले श्रमिकों कामगारों को लाना शुरू किया था और अब तक सबसे ज्यादा लोगों को सुरक्षित ला चुकी है.


User: News State UP UK

Views: 364

Uploaded: 2020-05-09

Duration: 26:38

Your Page Title